
06 मई को प्रातः से पोलिंग पार्टियों की होगी रवानगी
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी 0 द्वारा बुधवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तहत तृतीय चरण में हाथरस संसदीय क्षेत्र लिए जिले की दो विधानसभाओं छर्रा व इगलास में 07 मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल धनीपुर मण्डी पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । उन्होंने बताया कि छर्रा व इगलास विधानसभा में होने वाले मतदान के लिए 06 मई की प्रातः से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी । डीईओ निरीक्षण के दौरान बैरीकेटिंग , प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के सबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्यवस्थाएं 2 दिनों में पूर्ण कर ली जाएं । उन्होंने नगर निगम को साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही इधर – उधर खड़ी झाड़ियों को काटने के भी निर्देश दिए । जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि आशिंक लोकसभा क्षेत्र हाथरस के लिए छर्रा व इगलास विधानसभा में कुल 592 मतदान केंद्र व 895 मतदेय स्थल बनाए गये हैं । हाथरस आंशिक लोकसभा क्षेत्र के लिए जिले में कुल 774849 मतदाता हैं , जिसमें 360169 महिला , 414657 पुरूष एवं 23 ट्रांसजेण्डर मतदाता हैं । ईवीएम के निरीक्षण में सीडीओ आकांक्षा राना , एडीएम पंकज कुमार , अमित कुमार भट्ट , जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य , एसपी ट्रैफिक मुकेश उत्तम , मंडी सचिव वीके चंदेल , आरटीओ प्रवेश यादव , डीएसओ , बीएससी राकेश सिंह , डीपीआरओ धनंजय जायसवाल , एक्सईएन पीडब्ल्यूडी संजीव पुष्कर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।