आप अपने जीवन में कितने सुलझे है इन तरीकों का करे इस्तेमाल।
कुछ महत्वपूर्ण सुझाव है।

अपनी जिन्दगी को निजी रखे इससे आपकी स्वतंत्रता आत्मस्मान ओर मन कि शान्ति के लिए जरुरी है, जिन्दगी को निजता बनाने के लिऐ, स्वयंग के अधिकारों को समझने कि जरूरत होती है।
यह आपको आत्मनिर्भर की अनुभूति देता है। और आपके जीवन के फैसले पर अधिक काबू प्राप्त करने मे मदद करता हैं।
हमारी जिन्दगी की गोपनीयता बनाए रखनी है, तो इन तथ्यों का करे प्रयोग।
* आर्थिक समृद्धि का जिक्र ना करें।
* अपने डर को ज्यादा किसी के सामने जाहिर ना करें।
* जब किसी से बातचीत करे तो बातों में समझदारी और सावधानी बरतें।
* अपने प्रेम संबंधों का जिक्र ज्यादा लोगों के साथ ना करे , गोपनीयता बनाए रखें।
* आपका स्वास्थ्य आपका अपना और महत्वपूर्ण ममला है। यह आपका व्यक्तिगत है, और आपका अधिकार है, कि आप इसे साझा करे या नहीं।
यह विचार मुंबई के गोविन्द लोधी जी द्वारा जो एकता सहमती संगठन के अध्यक्ष है।