
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कामा कस्वे में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका कामां ने शहर में चार चांद लगा दिए हैं !
मामला कस्वे के जगह जगह लग रहे कूड़े के ढेर का है ये सब इसीलिए लिखा जा रहा है क्योंकि कामां शहर में आप किसी भी जगह चले जाओ वहाँ कूड़े के ढेर लगे मिलेंगे ! कस्वेवासी इतना परेशान हो गए हैं कि शिकायत करते करते थक गए हैं परंतु नगरपालिका कर्मचारी कोई सुध नही लेता है!
कवि डीके जैन के अनुसार त्रिकुटिया बाजार स्थित त्रिकुटेश्वर महादेव के समीप ही डेली इतना कूड़ा पड़ा रहता है जिसे आवारा पशु कुत्ते बग़ैर कूड़े को कूड़ेदान से उठा घर के अंदर तक ले जाते हैं ! कूड़े के ढेर परेशानी का सबब बन रहे हैं! कवि डीके जैन का कहना है कि आखिर ये पार्षद नगरपालिका कर्मचारी ये सुध कब तक लेंगे! मौसमी बीमारियों का डर बना रहता है कितने नानाप्रकार की बीमारी से आमजन ग्रस्त हो रहें हैं !
कूड़े के ढेर एक गंभीर समस्या हैं जो हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इन ढेरों में अक्सर अनुपयोगी और हानिकारक पदार्थ जमा होते हैं, जो वायु, जल और मिट्टी को प्रदूषित कर सकते हैं।स्वास्थ्य समस्याएं कूड़े के ढेर में पनपने वाले कीटाणु और रोगाणु कई प्रकार की बीमारियों का कारण बन सकते हैं।
क्या ये सोची समझी साजिश है ! आखिर स्वच्छ भारत मिशन को कैसा रूप देना चाहते हैं….…?