
प्राथमिक शाला के छात्रों की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को जानने आज से प्रारम्भ हुआ एफएलएन सर्वे
—
जिले के चयनित 96 प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 2 व 3 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान को डाइट के छात्र अध्यापक(फिल्ड इन्वेस्टिगेटर) 23 फरवरी तक विद्यालय में पहुंचकर जानेंगे छात्रों का स्तर। जिसके तहत आज 21 फरवरी को अशोकनगर ब्लॉक के चयनित 33 शालाओं में 115 फील्ड इन्वेस्टिगेटर सर्वे कार्य हेतु सुबह 10 बजे जिला शिक्षा केंद्र से रवाना हुए । डाइट प्राचार्य श्री एस. के. वशिष्ठ एवं डाइट की टीम तथा जिला परियोजना समन्वयक श्री राहुल शर्मा , ओ.आई. सी. राज्य शिक्षा केंद्र श्री प्रदीप मालवीय, एपीसी श्री महेंद्र जैन,बलबीर बुंदेला, वेद प्रकाश गोयल के निर्देशन में सर्वे प्रारंभ हुआ। 22 फरवरी को मुंगावली एवं चंदेरी विकासखंड के चयनित स्कूलों में एवं 23 फरवरी को ईसागढ़ ब्लॉक के स्कूलों का होगा सर्वेक्षण ।इस पूरी व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा केंद्र के द्वारा छात्र अध्यापकों के आवास की व्यवस्था ,भोजन की व्यवस्था एवं छात्र अध्यापकों को चयनित शालाओं तक पहुंचाने एवं वापस आने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है ।जिसके लिए जिला शिक्षा केंद्र द्वारा दल गठित किए गए हैं। विकासखंड एवं जिला स्तर पर इस पूरे सर्वेक्षण हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है जिनकी निगरानी में यह पूरा सर्वेक्षण कार्य संपन्न होगा। यह सर्वेक्षण का उद्देश्य शालाओं में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता में आगामी समय में होने वाले सुधार के दृष्टिकोण को रखकर किया जा रहा है ।यह सर्वे पूरे देश में हो रहा है।