
बंगरा ब्लॉक (झांसी)के कई ग्रामों मैं कुदरत का कहर देखने को मिला तेज हवा व गरज के साथ पानी और ओलाब्रष्टि हुई जिससे किसानों की मसूर, मटर, सरसो, की पकी हुई और गेहूं की फसले तेज हवा व ओलो की मार से गिर गई सारी फसलें खराब हो गई जिससे किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं
लेकिन कुदरत के आगे किसी की नहीं चलती है किसानों को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है
रिपोर्ट मुकेश कुशवाहा