
स्थापना महोत्सव में हुई हनुमान जी महाराज की आराधना
स्थापना महोत्सव में हवन पूजन करते श्रद्धालु
लालगंज-प्रतापगढ़। खजुरी गांव में हनुमान मंदिर के तेईसवें स्थापना महोत्सव में रविवार को श्रद्धालु हवनपूजन तथा महावीर हनुमान की आरती में मंत्रमुग्ध दिखे। आचार्य पं. धीरेन्द्रपाल त्रिपाठी के मंत्रोच्चारण के मध्य श्रद्धालुओं ने सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा व आरती के मध्य हवन पूजन किया। कार्यक्रम के संयोजक राकेश त्रिपाठी व सुमन त्रिपाठी ने भगवान बजरंगबली महाराज का भव्य श्रृंगार किया। आचार्य धीरेन्द्रपाल त्रिपाठी ने कहा कि कलिकाल में हनुमान जी की आराधना जीवन के मंगल का फल प्रदान किया करती है। इं. अक्षिता त्रिपाठी के संयोजन में भवन व संकीर्तन में भी श्रद्धालु महिलाओं ने भगवान बजरंगबली की प्रतिमा पर पुष्पवर्षा की। कार्यक्रम के सहसंयोजक राजेश त्रिपाठी, डाॅ. सर्वेश कुमार त्रिपाठी, अधिवक्ता रामकुमार त्रिपाठी, श्याम त्रिपाठी, अनुपम त्रिपाठी ने श्रद्धालुओं का रोली अभिषेक किया।