
बेतुल जिले के सारणी में खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार लोग काउंटर खोलकर बेठे है जगह जगह ऐसा भी नहीं है कि सारणी पुलिस को जानकारी नहीं पुरी जानकारी होने के बाद भी पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है एक दो लोगों को पकड़कर कोर्ट में पेश कर देती है ओर वहीं व्यक्ति बाहर आकर फिर सट्टा पर्ची काटने लगता हे खेर ये तो सिर्फ मामचली मोहरे हे असली सट्टा ख्वाड पाथाखेड़ा निवासी दो युवक हे जो सत्ता पर के कुछ नेता के सपोर्ट से सट्टा संचालित कर रहे हे इस कारण पुलिस भी इस खाईबाज स्टोरी पर कारवाई नहीं कर पा रही कूछ नहीं था इन सट्टा खवाड के पास आज लाखों करोड़ों कि संपत्ति ओर लक्जरी कारों के मालिक हे एक का तो इटारसी में मकान भी है कहा से आई इनके पास इतनी संपत्ति बिना काम किए इनकी संपत्ति कि जांच कि जाए तो आज ये खरबों के मालिक होंगे सट्टा का कारोबार सारणी के सभी छत्तीस वार्ड में खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार करने वाले माल ओर जनता एक के नब्बे के चक्कर में मां बहनों के जेबर गिरी रखकर कंडाल हो रही है सट्टा कारोबार करने वालों पर हो रासुका कि कारवाई तभी सट्टा बंद हो सकता हे बताया जाता हे जब तक सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर सर थे तब तक सट्टा पुरी तरहां बंद था ओर उनके जाते हि सट्टा खूलेआम चालू हो गया अच्छे पुलिस अधिकारी को सारणी में नहि रहने दिया जाता यही कारण है कि आज भी सट्टा खुलेआम चल रहा सारणी के पाथाखेड़ा शोभापुर ओर भिगोना में वहां आई पी एल का कारोबार भी पाथाखेड़ा के प्रेम नगर में खूलेआम जारी है आईपीएल सट्टा बाज पहले एक मामुली आदमी था आज एक पार्टी में पद लेकर माल कमा रहा ओर उस पार्टी कि आड़ में अपना आईपीएल संट्टा संचालित कर रहा जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बेतुल पूलिश अधीछक महोदय जी को आवेदन भी दिया हे ओर इनकी संपत्ति कि जांच कर इनके रासुका लगानू कि भी मांग आम आदमी पार्टी आप के धाकड नेता अजय सोनी ने कि
बियुरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल एम पी