A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

सारणी में खुलेआम चल रहा सट्टा पुलिस कि मिली भगत से बेखोफ जारी है सट्टा ओर आईपीएल

बेतुल जिले के सारणी में खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार लोग काउंटर खोलकर बेठे है जगह जगह ऐसा भी नहीं है कि सारणी पुलिस को जानकारी नहीं पुरी जानकारी होने के बाद भी पुलिस सिर्फ खानापूर्ति करती है एक दो लोगों को पकड़कर कोर्ट में पेश कर देती है ओर वहीं व्यक्ति बाहर आकर फिर सट्टा पर्ची काटने लगता हे खेर ये तो सिर्फ मामचली मोहरे हे असली सट्टा ख्वाड पाथाखेड़ा निवासी दो युवक हे जो सत्ता पर के कुछ नेता के सपोर्ट से सट्टा संचालित कर रहे हे इस कारण पुलिस भी इस खाईबाज स्टोरी पर कारवाई नहीं कर पा रही कूछ नहीं था इन सट्टा खवाड के पास आज लाखों करोड़ों कि संपत्ति ओर लक्जरी कारों के मालिक हे एक का तो इटारसी में मकान भी है ‌कहा से आई इनके पास इतनी संपत्ति बिना काम किए इनकी संपत्ति कि जांच कि जाए तो आज ये खरबों के मालिक होंगे सट्टा का कारोबार सारणी के सभी छत्तीस वार्ड में खुलेआम चल रहा सट्टा का कारोबार करने वाले‌ माल ओर जनता एक के नब्बे के चक्कर में मां बहनों के जेबर गिरी रखकर कंडाल हो रही है सट्टा कारोबार करने वालों पर हो रासुका कि कारवाई ‌ तभी सट्टा बंद हो सकता हे बताया जाता हे जब तक सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर सर थे‌ तब तक सट्टा पुरी तरहां बंद था ओर उनके जाते हि सट्टा खूलेआम चालू हो गया अच्छे पुलिस अधिकारी को सारणी में नहि रहने दिया जाता यही कारण है कि आज भी सट्टा खुलेआम चल रहा सारणी के पाथाखेड़ा शोभापुर ओर भिगोना में वहां आई पी एल का कारोबार भी पाथाखेड़ा के प्रेम नगर में खूलेआम जारी है आईपीएल सट्टा बाज पहले एक मामुली आदमी था आज एक पार्टी में पद लेकर माल कमा रहा ओर उस पार्टी कि आड़ में अपना आईपीएल  संट्टा संचालित कर रहा जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बेतुल पूलिश अधीछक महोदय जी को आवेदन भी दिया हे ओर इनकी संपत्ति कि जांच कर इनके रासुका लगानू कि भी मांग आम आदमी पार्टी आप के धाकड नेता अजय सोनी ने कि

बियुरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल एम पी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!