
आज सब जेल नागोद बिधिक साक्षरता शिविर एवं बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया शिविर में श्री मान अजय कुमार चौहान तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पैनल अधिवक्ता श्री मुख्तार अहमद सिद्दीकी श्री मिथलेश पांडे पैरा लीगल सु श्री शिखा पाठक मधु तिवारी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से श्री प्रमोद कुमार प्रजापति बी एम ओ श्री हरी ओम पांडे आयुष चिकित्सा अधिकारी तथा मेडिकल टीम द्वारा बंदियों की जांच एवं उपचार किया गया तथा दवाएं वितरण की गई।