
*बघेल समाज की भव्य शोभायात्रा 31 को लहार में*
*लोकमाता अहिल्याबाई होलकर का भव्य रूप से मनेगा 299 बां जन्मोत्सव*
लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 299 वे जयंती पर्व पर बघेल/पाल समाज की विशाल शोभायात्रा व सामाजिक आमसभा 31 मई को लहार मुख्यालय में लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा लगाने के संकल्प को पूर्ण कराने को लेकर लहार नगर में उमड़ेगा बघेल समाज हुजूम शोभायात्रा यात्रा महाराणा प्रताप चौराहे से पचपेड़ा तिराहा तक आकर सरयू वाटिका में विशाल आमसभा में परिवर्तित होगी जिसमे मुख्य अतिथि सतीश पाल (पूर्व मंत्री उ.प्र)विशिष्ठ अतिथि लहार के लोकप्रिय विधायक अम्बरीष शर्मा गुड्डु एवम अन्य अतिथि माननीय जयश्रीराम बघेल,माननीय अम्रत पाल सिंह बघेल,माननीय नंदराम जी बघेल,माननीय राजू बघेल,माननीय राजवीर सिंह बघेल,माननीय डॉ बलराम सिंह बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करें