A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

मंदसौर जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.) का वार्षिक सर्वे कार्य संपन्न

*पारली प्राथमिक विधालय में भी सर्वे कार्य हुआ संपन्न*

*मंदसौर जिले में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.) का वार्षिक सर्वे कार्य संपन्न*

*पारली प्राथमिक विधालय में भी सर्वे कार्य हुआ संपन्न*

मन्दसौर। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशन एवं कलेक्टर मंदसौर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले की चयनित शालाओं में डाइट मंदसौर के छात्राध्यापकों (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) के सहयोग से कक्षा 2 एवं 3 के अध्ययनरत विद्यार्थियों का बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ.एल.एन.) पर वार्षिक आकलन (सर्वे) कार्य संपन्न हुआ। उक्त सर्वे के तहत राज्य से जिले की रेंडमली चयनित कक्षा (कक्षा 2 एवं 3) के रेंडमली चयनित विद्यार्थियों का एफ. एल. एन अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय पर राज्य द्वारा प्रदत्त सर्वे टूल्स के माध्यम से शिक्षा एमपी एप पर ऑन द स्पाट ऑनलाइन आकलन (सर्वे) फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा किया गया।
दिनांक 21.02.2024 को मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विकासखण्ड की कुल 35 चयनित शालाओं में 116 फील्ड इन्वेस्टिगेटर द्वारा उक्त सर्वे कार्य किया गया। ग्राम पारली करना जटिया की शासकीय प्राथमिक शाला में भी छात्राध्यापकों द्वारा सर्वे कार्य पुरा किया गया।
उक्त संपूर्ण सर्वे कार्य की सतत मॉनिटरिंग डाइट मंदसौर, जिला शिक्षा केन्द्र मंदसौर एवं बीआरसीसी की टीमों के द्वारा की जाकर ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषित की गई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!