
विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून से जलस्रोतों को बचाने कवायद करने जा रही है गंगा दश्मी तक संरक्षण और पूर्णजीवत के लिए जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में नमामि गंगे अभियान चलेगा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपसारों को निर्देश दिए है की अभियान में 10 दिन चलेगा पंचायत एवं ग्रामीण विकास व नगरीय विकास को नोडल बनाया है मुख्यमंत्री के आदेश जल स्त्रोतों को जीआईएस से चुन कर ऐप से जियोटेक किया जाएगा 2 सभी सामाजिक सरकारी निजी संथाएं शामिल रहेंगे 3 इस अवधि में शिप्रा व नर्मदा पर धार्मिक उत्सव भी होंगे 4 जल स्त्रोतों का आश्यकता अनुसार गहरी कारण भी किया जाएगा 5 नदी तालाब कुओं में पौधारोपण भी किया जाएगा 6 भू जल स्तर के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी पालन किया जाएगा
मलवाथर में अतिक्रमण हटाने योग्य स्थल निम्न है मलवाथर जलाशय के अंदर आसपास अतिक्रमण हटाने योग्य हैं बांध के नीचे से गुरबुनी नदी तक अतिक्रमण हटाने योग्य है मलवाथर गांव के सभी सार्वजनिक कुओं के आसपास अतिक्रमण हटाने योग्य है बडेटोला तालाब मवैया नाला तालाब के आसपास अतिक्रमण हटाने योग्य है गुरबुनी नदी के आसपास भी अतिक्रमण हटाने योग्य है मलवाथर के अंदर जहां जहां जल स्रोतों में अतिक्रमण हुआ है प्रायः ऐसे जगहों पर अतिक्रमण की कार्यवाही शासन के आदेशानुसार सुनिश्चित किया जायेगा