
गाजीपुर – करंडा थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है।
बताते चलें कि फौजदारी मुकदमा कोर्ट के द्वारा जारी वारंट के आधार पर सुआपुर ग्राम निवासी मन्ना सोनकर पुत्र रामचंद्र सोनकर व राजा बाबू सोनकर पुत्र शिवमूरत सोनकर तथा बाघी निवासी भोनू कुमार भारती पुत्र हवलदार को वारंटी के घर से दबिश देकर पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया चालू कर दी है।
करंडा थाना ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक- जगदीश प्रताप सिंह, कांस्टेबल – राजकुमार भारतीया, कांस्टेबल- सोनू सरोज, महिला कांस्टेबल – नेहा यादव शामिल रही।