A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश
Trending

बारिश से गेहूं की फसल भीगी , शहर में जलभराव से आफत

जिला संवाददाता

‘ बारिश से गेहूं की फसल भीगी , शहर में जलभराव से आफत

अलीगढ़ मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सोमवार की दोपहर तीन बजे अचानक बारिश शुरू हो गई । बारिश से गेहूं की फसल व भूसा भीग गया । गेहूं की कटाई व मड़ाई का काम रोकना पड़ा । वहीं शहर में रामघाट रोड से लेकर कई स्थानों पर जलभराव से लोग परेशान रहे । रामघाट रोड , व गोबिला गैस एजेंसी के पास गलियों में पानी भर गया । नगर निगम की व्यवस्थाओं की थोड़ी देर हुई बारिश में पोल खुल गई , जनपद में सोमवार को अलग – अलग समय पर कई स्थानों पर बारिश हुई । सुबह बूंदाबांदी पर मामला रुका था , लेकिन दोपहर 3 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गई । पहले शहर में बारिश हुई इसके बाद देहात क्षेत्रों में बादल बरसने लगे । तालानगर , जवां , हरदुआगंज , साथा , अतरौली समेत अन्य स्थानों पर बारिश हुई । बारिश से गेहूं की कटाई ठप हो गई । बारिश किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है । भीगी गेहूं की फसल को सुखाना पड़ेगा और कम से कम तीन से चार दिन का समय लगेगा । इससे फल की कटाई प्रभावित रहेगी । शहर में नाले उफनाए , सड़कों व गलियों में भरा पानी – बारिश से शहर नाले उफना गए । इससे पानी शहर की सड़कों पर भर गया । रामघाट रोड पर मीनाक्षीपुल से गांधी आई तक एडीए कार्यालय के सामने , विद्यानगर , मैरिस रोड , दुर्गाबाड़ी , केलानगर चौराहा , गोबिला गैस वाली गली , शिक्षक कालोनी , किशनपुर मरघट , स्वर्णजयंती नगर में कब्रिस्तान के आसपास जलभराव हो गया । वहीं रमेश बिहार की टूटी सड़क पानी से भर गई । वहां पर लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा । सौ फुटा रोड पर भी पानी भर गया । नगर निगम की जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही । चारों ओर कूड़ा फंसा रहा , जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!