
कार्निवाल देवास मेले मे क्षेत्रिय जनता से मेले मे अंदर जाने के लिए पैसे लिए जा रहे इस बात की खबर जब क्षेत्र के पार्षद, अजय तोमर, गोपाल खत्री, प्रवीण वर्मा, भूपेश ठाकुर, को लगी तो वो उनके साथीयो के साथ मेले मे गए जहा लोगों से एंट्री फीस ₹20 प्रति व्यक्ति के मान से ली जा रही थी जिसे बंद करवाई और झूले वालों से पूछा कि सेफ्टी के लिए क्या उपकरण है पूछा गया तो झूले वालों ने कहा की उनके पास कोई उपकरण नहीं है सेफ्टी के लिए और ना ही फायर सेफ्टी के कोई उपकरण है इस बात पर अजय तोमर ने कहा जब तक आपके पास झूले पर झूलने वालों के लिए सेफ्टी कीट और फायर सेफ्टी कीट नहीं है तो आप झूले में लोगों को नहीं बैठा सकते झूले बंद करो। देवास कार्निवाल मेले मे इंदौर के कार्निवाल मेले के टिकट से लोगों से पैसे की अवैध वसूली प्रवेश शुल्क के नाम पर ली जा रही थी । टिकट पर कोई निर्धारित मूल्य भी प्रिंट नहीं किया हुआ है। झूला लगाने की कोई विधिवत अनुमति भी इनके पास नहीं है। इनके द्वारा मेला लगाने की एक अनुमति साठ गाठ से एसडीएम ऑफिस से प्राप्त की गई है। जिसमें रात्रि 10:00 बजे तक मेला संचालित करने की अनुमति इन्हें दी गई है इसके बावजूद भी मेला रात को 1:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। आसपास रहने वाले रहवासी बुरी तरह परेशान है मेले में डीजे साउंड प्रतिबंध होने के बावजूद यहां बड़े-बड़े स्पीकर रखकर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा है।