
भाजपा पर किए मायावती ने जमकर वार , बोलीं नहीं हुआ एक चौथाई भी काम
अलीगढ़ की जनसभा में मायावती ने कहा कि यदि यह चुनाव इस बार पारदर्शी होता है , वोटिंग मशीन कोई नहीं की जाती , इस बार चुनाव पुरानी और नई चल रही नाटकबाजी , जुमलेबाजी सामने नहीं आने वाली है । इन्होंने अच्छे दिन दिखाने के वायदे किए , हवा – हवाई गारंटी दी है । उनका जमीनी हकीकत में एक चौथाई भी काम नहीं किया है।लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार करने बसपा सुप्रीमो मायावती अलीगढ़ के माहेश्वर इंटर कॉलेज मैदान में पहुंची । मायावती ने जनसभा में बसपा से अलीगढ़ प्रत्याशी हितेंद्र उपाध्याय बंटी , हाथरस प्रत्याशी हेमबाबू धनगर ओर मथुरा प्रत्याशी सुरेश सिंह के लिए वोट मांगे । जनसभा में मायावती ने भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा । मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस , बीजेपी , अन्य किसी विरोधी पार्टी और किसी गठबंधन के साथ नहीं ब्लकि अकेले दमदारी से चुनाव लड़ रही है । टिकट बंटबारे के मामले में हमने सर्वसमाज के लोगों को उचित भागेदारी दी है । अलीगढ़ की जनता यह चाहती है कि ऐसा उम्मीदवार चुनाव जीतकर जाए , जो जनता के बीच में रहे , जनता की सेवा करे , उसके सुख – दुख में शरीक हो । अलीगढ़ से कई बार भाजपा के ब्राह्मण समाज के प्रत्याशी को जीताते रहे , यहां की जनता उसकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं थी । बसपा ने ब्राह्मण समाज से प्रत्याशी खड़ा कर आपको विकल्प दिया है।