
कौशांबी लोकसभा 50 (सु) सीट की मतगणना तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को मंझनपुर के ओसा मंडी स्थल पर ईवीएम में बंद मत की गिनती की जाएगी। मतगणना के दौरान 14 टेबल पर कुल 28 राउंड मे गिनती के प्रक्रिया कराई जाएगी। जिसमे 250 से अधिक मतगणना कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।