
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमूर भभुआSDPO शिव शंकर कुमार ने बताया कि ए एसआई ब्रिज किशोर सिंह अपनी टीम के साथ गस्ती में जा रहे थे तभी सिकठी गांव के पास पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे तभी पुलिस ने दौडा कर उन्हें पकड़ लिया जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 7.560 ग्राम हीरोइन बरामद हुआ थाने लाकर कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत भेज दिया गया बताते चले कि गिरफ्तार व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के अखलास पुर गांव निवासी कन्हैया सिंह का पुत्र आकाश कुमार वही दूसरा व्यक्ति सीकठी गांव निवासी शंकर राम का पुत्र राजेश कुमार के रूप में पहचान गया है