A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
हादसे में महिला की मौत, दो घायल

सिद्धार्थ नगर।मोहना थाना क्षेत्र के नवडीहवा गांव के पास रविवार को ट्रक की ठोकर से ई रिक्शा पलट गया। घटना में घायल मदारीपुर निवासी शायरा (28) पत्नी गयासुद्दीन का इलाज के दौरान मौत हो गई।मधुबेनिया से शायरा ई रिक्शा पर बैठकर पर अपने घर आ रही थी। ई रिक्शा अभी नवडीहवा गांव के पास पहुंचा ही था कि ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे ई रिक्शा पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें शायरा का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। जबकि दो लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा हैं। शायरा के दो बेटे और एक लड़की है। मौत की खबर से परिवार और गांव में मातम छा गया है। सुद्धोधन चौकी प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।