A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

कैमूर आए अमित शाह कहा पांच चरण में 310 सिटें मिलचुकी जो बाकी है वो छठा, सातवां पुरा करेगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीधे माईक पकड़ते ही बिपछ पर बरसपडे

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर भभुआ लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान हेतु प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कैमूर भभुआ के जगजीवन मैदान पहुंचे जहां सभा को संबोधित करते हुए सीधा निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय की बात करते-हैं मगर जब काम करने की बात होती है तो वह बात को घुमा देते हैं यह घमंडिया गठबंधन है जो लालु यादव अपने बेटे को सी एम बनाने के लिए कांग्रेस के शरण में चले गए हैं जो कि कांग्रेस  दलित और गरीबों का हमेशा विरोधी रहा है और अमित शाह जी ने कहा कि लालू जी केवल सामाजिक न्याय की बात बोलते हैं जब करने का वक्त आता है तो गोल-गोल घुमा देते हैं राहुल बाबा और लालू जी कहते हैं कि मुसलमान को हम आरक्षण देंगे मगर कहां से आरक्षण लाकर देंगे किस समाज का आरक्षण काट कर देंगे इन लोगों ने इन्हीं दलित पिछड़े समाज का हिस्सा काटकर मुसलमान को कर्नाटक में बंगाल में हैदराबाद में दिया है और साथ ही साथ यह भी कहा कि पांच चरण का मतदान हो चुका है जिसमें एनडीए को 310 सीट मिल चुकी है बाकी छठे और सातवें चरण को वोटरों को 400 पर करना है और यह भी कहा कि जब पत्रकारों ने पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन है तो उन्होंने कहा की बारी-बारी एक-एक साल हम लोग प्रधानमंत्री बना लेंगे तो मैं आज लोगों से पूछता हूं कि क्या 1 साल वाले सरकार पाकिस्तान को जवाब दे सकता है नहीं तो सिर्फ एक ही विकल्प है जो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी हैं जवाब दे सकते हैं 70 सालों तक कांग्रेस और उसके साथी राम जन्मभूमि को रोक रखा था मगर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण करा कर प्राण प्रतिष्ठान किया आप लोग ऐसे लोगों को वोट ना दें अपना वोट खराब ना करें और साथ ही सासाराम संसदीय क्षेत्र से शिवेस राम को जिताकर केंद्र भेजने का कार्य करें ताकि जो कार्य अधूरा है उसे पूरा किया जा सके

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!