
लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर
इंडिया न्यूज दर्पण से जिला ब्यूरो संवाददाता फूलचंद अहिरवार
*एक पेड़ मां के नाम पूर्व संडावता मंडल अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण*
भ्याना—आज हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय डोबड़ा जमीदार के स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। विद्यालय के शिक्षकों एवं वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में वाटिका का निर्माण किया गया।
इस दौरान अनेक प्रकार के छायादार, फलदार व औषधीय वृक्षों का रोपण किया गया, जो आने वाली पीढ़ियों को छाया, फल और शुद्ध वायु प्रदान करेंगे।
यह केवल वृक्षारोपण नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी का एक संकल्प है। इस दौरान प्रचार्य मोहनलाल नागर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर, महेश शर्मा भवन लाल मालवीय दुर्गा प्रसाद नागर रमेश, गोविंद, देवकरण नागर एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।