A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेदेशनई दिल्लीबिहारसीवान

कभी कांग्रेस का था दबदबा, फिर शहाबुद्दीन का रहा बोलबाला, अभी एनडीए का कब्जा, इस बार हिना शहाब ने त्रिकोणीय किया मुकाबला

सीवान लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आई।

सीवान:दिन गुरूवार समय सुबह करीब 6:30 बजे शहर के जेपी चौक स्थित मशहूर चाय की दुकान,लोगों सुबह की चाय की चुस्की लेते और सीवान लोकसभा चुनाव के जातीय समीकरण बतातें किसकी सरकार बन रहीं हैं,और सीवान लोकसभा सीट किसके सर पर सजेगा ताज? प्रस्तुत है विशेष रिपोर्ट

 

लोकसभा चुनाव में छठे चरण के तहत सीवान में पर 25 मई को वोटिंग होनी है। यह देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बिहार के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना मजहरूल हक जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों की जननी के रूप में ख्याति प्राप्त कर चुका है। अपनी मौत के लगभग तीन साल बाद भी ताकतवर नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का बिहार की सीवान लोकसभा सीट पर काफ अच्छा खासा प्रभाव है।

 

सीवान लोकसभा सीट का कैसा रहा इतिहास

 

सीवान लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आई। सीवान में शुरुआती चार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी। 1957 में यहां सबसे पहले हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की और झूलन सिन्हा सीवान के पहले सांसद बने. इसके बाद लोकसभा चुनाव 1962, 1967 और 1971 में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ ने बाजी मारी थी।लोकसभा चुनाव 1977 में कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी हुई। यहां के लोगों ने जनता पार्टी के मृत्युंजय प्रसाद को अपना सांसद चुना।लोकसभा चुनाव 1980 में कांग्रेस की टिकट पर मोहम्मद यूसुफ फिर सांसद बने।इसके बाद लोकसभा चुनाव 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल गफूर ने जीत दर्ज की।अब्दुल गफूर सूबे के मुख्यमंत्री बने और केंद्रीय मंत्री पद पर भी रहे। अब्दुल गफूर बिहार विधान परिषद के सभापति भी रह चुके हैं।

 

1989 में बीजेपी ने खोला था खाता

 

लोकसभा चुनाव 1989 में सीवान सीट से बीजेपी ने अपना खाता खोला। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन तिवारी सांसद चुने गए। लोकसभा चुनाव 1991 में वृषिण पटेल जनता दल की टिकट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे। सीवान लोकसभा सीट से 1996 में पहली बार मो। शहाबुद्दीन ने जनता दल की टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शहाबुद्दीन 1998, 1999 और 2004 में लगातार तीन बार आरजेडी की टिकट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. लोकसभा चुनाव 2004 में शहाबुद्दीन ने जेल में रहकर चुनाव जीते थे।

 

लोकसभा चुनाव 2009 में बाहुबली शहाबुद्दीन को निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव ने हराया था. बाद में ओम प्रकाश बीजेपी में शामिल हो गए थे. लोकसभा चुनाव 2014 में ओम प्रकाश यादव ने बीजेपी के टिकट पर बाजी मारी थी. लोकसभा चुनाव 2019 में यह सीट एनडीए से जदयू के कोटे में चला गई. जदयू ने बाहुबली अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया. कविता सिंह ने हिना शहाब को मात दी थी.

 

लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में कैसा रहा जनादेश

 

लोकसभा चुनाव 2014 में सीवान सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम प्रकाश यादव ने आरजेडी प्रत्याशी हिना शहाब को 113847 वोटों से मात दी थी।ओम प्रकाश को 372,670 वोट मिले थे तो हिना शहाब को 258,823 मतों से संतोष करना पड़ा था.सीपीआई (एमएल) के अमर नाथ यादव 81,006 वोट के साथ तीसरे स्थान पर थे।

 

2014 में अकेले चुनाव लड़ रही जदयू के उम्मीदवार मनोज कुमार सिंह 79,239 मतों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू उम्मीदवार कविता सिंह ने आरजेडी की हिना शहाब को 1,16,958 वोटों से मात दी थी। कविता सिंह को जहां 448,473 वोट मिले थे वहीं हिना शहाब को 3,31,515 मतों से संतोष करना पड़ा था. सीपीआई (एमएल) के अमर नाथ यादव तीसरे स्थान पर रहे थे।

 

 

इस चुनाव में सीवान की फिजा पूरी तरह से बदली हुई है। अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या शहाबुद्दीन की पत्नी हिना सीवान सीट पर अहम भूमिका निभा पाएंगी। हिना सीवान से पिछले तीन चुनाव हार चुकी हैं। हालांकि, इस बार एक अंतर यह है कि 2021 में शहाबुद्दीन की मौत के बाद यह पहला चुनाव है। जब इससे पहले उसने चुनाव लड़ा था तो शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद थे। शहाबुद्दीन को अपहरण और हत्या सहित आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में दोषी ठहराया गया था।

 

 

 

छह में से पांच विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा

 

सीवान लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की कुल छह सीटें सीवान, दरौली, जीरादेई, रघुनाथपुर, दरौंदा व बरहरिया आती हैं. इन छह में से पांच विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा है. सीवान सदर से राजद के अवध बिहारी चौधरी विधायक हैं. रघुनाथपुर से राजद के हरिशंकर यादव और बड़हरिया से राजद के बच्चा पांडे विधायक हैं. जीरादेई से भाकपा माले के अमरजीत कुशवाहा, दरौली से भापका माले के सत्यदेव राम विधायक हैं. सिर्फ दुरौंधा से भाजपा के करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह विधायक हैं।

 

 

शहाबुद्दीन चार बार सीवान से रहे सांसद

 

शहाबुद्दीन 1996 से लेकर 2009 के बीच में चार बार तक सीवान के सांसद रहे। उनको सजा हो जाने के बाद उनकी पत्नी हिना को 2009 में लोकसभा चुनाव के दंगल में उतारा गया। लेकिन उनको निर्दलीय उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव ने करारी शिकस्त दी थी। वहीं, 2014 के इलेक्शन में ओमप्रकाश ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर से हिना को हरा दिया। वहीं, अब बात 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो हिना एक बार फिर से जेडीयू की उम्मीदवार कविता के हाथों हार गईं।इस बार हिना सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरी हैं और उनका मुकाबला आरजेडी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और जेडीयू की विजयलक्ष्मी देवी से है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए हिना ने कहा कि मैं सिर्फ ये कह रही हूं कि मैं सीवान की बेटी हूं। लोगों ने दूसरों को आजमाया है और अब उन्हें मुझे उनकी सेवा करने का मौका देना चाहिए।

 

 

एनडीए ने विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारा

 

 

जेडीयू ने राजपूत समुदाय से आने वाली अपनी मौजूदा सांसद और बाहुबली नेता अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को हटाकर स्थानीय कुशवाह नेता और पूर्व विधायक रमेश कुशवाह की पत्नी विजयलक्ष्मी को मैदान में उतारा है। रमेश पहले सीपीआई (एमएल) से जुड़े हुए थे। वह प्रमुख कुशवाह नेता उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय मंच आरएमएल के सदस्य भी हैं और हाल ही में उन्होंने जेडीयू का दामन थामा है।

 

दूसरी तरफ राजद ने हीना का टिकट काटकर इस बार चौधरी पर भरोसा जताया। इनके बारे में माना जाता है कि उसे शहाबुद्दीन का संरक्षण हासिल था। चौधरी का कहना है कि वह अपने चुनावी अभियान को सही तरीके से चलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस बारे में बात कर रहा हूं कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए क्या किया। उन्होंने चार लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं। हमारे सुप्रीमो लालू यादव सामाजिक न्याय के चैंपियन हैं।

 

सीवान सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय

 

 

हालांकि, हिना के चुनावी मैदान में उतरने से आरजेडी और जेडीयू दोनों के लिए ही मुश्किलें बनी हुई हैं। हिना की राजपूत समाज में अच्छी खासी पैठ है। दरौंदा से एक राजपूत वोटर राकेश सिंह ने कहा कि वह अभी भी मुसलमानों और गैर-ओबीसी यादवों, दलितों और अपर कास्ट के एक वर्ग में काफी फेमस हैं। वहीं, जेडीयू पूरी तरह से नरेंद्र मोदी पर ही निर्भर है। साथ ही कविता को टिकट नहीं दिए जाने से एनडीए का राजपूत वोटर भी काफी नाराज है। हमें यह भी याद है कि शहाबुद्दीन सीपीआई (एमएल) कैडर के खिलाफ हमारी लंबी लड़ाई में हमेशा हमारे साथ खड़े रहे।

 

वहीं विजयलक्ष्मी का मानना ​​है कि लोग इससे परे देखेंगे और विकास के लिए एनडीए को वोट देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार ने पिछले 18 सालों में महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ काम किया है। सीवान में करीब 18 लाख वोटर हैं। राजपूत समुदाय के दो लाख सहित लगभग 3.5 लाख अपर कास्ट के वोटों के अलावा, लगभग 3.25 लाख मुस्लिम वोटर्स और 2.5 लाख यादव वोटर्स हैं। कुशवाहा के 1.25 लाख और ईबीसी के 2.5 लाख वोटर्स हैं।

 

इस सभी आंकड़े को देखते हुए हिना ने उन क्षेत्रों में ज्यादा समय बिताया है जहां पर अपर कास्ट को केंद्रित देखा जाता है। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों ने अपने अभियान को केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित किया हुआ है। 16 मई को हिना ने दरौंदा में चुनाव प्रचार किया था। यह ज्यादातर राजपूत और ईबीसी बहुल क्षेत्र है। इसके बाद वह पदाडी-भेसौड़ा गांव पहुंचने से पहले जानीपुर, इजरा और सिसवाकलां गांवों से होते हुए गुजरीं।

 

 

अजय सिंह के भाई कर रहे प्रचार

 

दरौंदा विधानसभा में अजय सिंह के बागी होने के संकेत साफ नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बड़े भाई विजय हिना के साथ चुनाव प्रचार अभियान कर रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले उनकी मां जगमातो देवी करती थीं और इस समय यह एनडीए के पास है। आरजेडी के पास तीन सीटें सीवान, रघुनाथपुर और बड़हरिया हैं, जबकि सीपीआई (एमएल) के पास दो सीटें जीरादेई और दरौली हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!