
धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के धार जिले की तहसील सरदारपुर के ग्राम बरमंडल में मंगलवार 28 मई को दशहरा मैदान माँ अन्नपूर्णा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की द्वितीय वर्षगांठ बड़ी धूम धाम हर्षोल्लास श्रद्धा भक्ति के साथ से मनाई गई। सुबह 8 बजे से भवानी माता मंदिर से ग्राम के प्रमुख मार्गो से होते हुए बैंड बाजे एवं ढोल धमाके के साथ चुनरी यात्रा निकली गई। उसके बाद भगवान भोलेनाथ का महाभिषेक संपन्न हुआ । इसके बाद गौशाला में थूली गो माता को खिलाई गई।शुभ मुहूर्त में माता रानी मंदिर प्रांगण में हवन पूजन संपन्न हुआ। शाम को महा आरती कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें आसपास के ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में भंडारे में महाप्रसादी ग्रहण की।