उत्तर प्रदेश

पीलीभीत: कथित व्यापारी नेता शलभ गंगवार पर मुकदमा दर्ज, कांवड़ यात्रा और ब्राह्मण समाज पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप

 

विज्ञापन

पीलीभीत, 24 जुलाई 2025 – कथित व्यापारी नेता शलभ गंगवार के खिलाफ सुनगढ़ी थाने में गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह कार्रवाई ब्राह्मण महासभा के मंडल महामंत्री और पीलीभीत देवोत्थान ट्रस्ट के संस्थापक आकाश शर्मा की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आदेशित की है.

आरोप है कि शलभ गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर कांवड़ यात्रा, गंगा नदी और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. आकाश शर्मा ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए और अब शभल गंगवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

अपमानजनक टिप्पणी

इस घटना को लेकर स्थानीय ब्राह्मण समाज और धार्मिक संगठनों में रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

 

Back to top button
error: Content is protected !!