सूख गया रक्त कोष ,संकट में जान इंतजार महादान का

सिद्धार्थ नगर।माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का रक्तकोष सूख गया हैं। मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में शनिवार को एक भी यूनिट रक्त नहीं बचा हैं। ऐसे में खून के कमी से किसी भी मरीज की जान भी जा सकती है।
जिले में 18 थैलेसीमिया के मरीज हैं, जिन्हें प्रतिमाह खून फ्री में दिया जाता हैं। लेकिन ब्लड बैंक में खून की कमी होने से उन्हें भी खून नहीं मिल रहा हैं। ब्लड बैंक के इंचार्ज मनोज त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को खून दान करने के लिए अपील किया जा रहा हैं, जल्द ही किसी कार्य दाई संस्था के माध्यम से ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया जाएगा।
जिले में खून देने वालों की अपेक्षा दान मांगने वालों की संख्या अधिक है। ऐसे में किसी भी कैंप के माध्यम से खून मिलते ही उसे लोग फ्री में मांग ले जाते हैं। इससे ब्लड बैंक में हो रही खून की कमी को दूर नहीं किया जा सकता हैं। जबकि डोनेशन देने के नियम के अनुसार डोनेशन का 20 प्रतिशत ही खून कार्ड के माध्यम से फ्री कराया जा सकता हैं। लेकिन ब्लड बैंक में खून आने के एक सप्ताह के अंदर ही खून को दान में बांट दिया जाता हैं।
ब्लड बैंक में खून खत्म हो गया हैं, इसकी जानकारी हैं। रक्तदान करने के लिए कार्य दाई संस्थाओं को कहा जा रहा हैं। जल्द ही कैंप लगाकर ब्लड बैंक में खून की कमी को दूर किया जाएगा।
-डॉ. एके झा, प्रभारी प्राचार्य मेडिकल कॉलेज