
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले के कामां कस्वे के जॉइंट्स ग्रुप ऑफ कामवन के अध्यक्ष खेमराज मातुकी वाले ने बताया कि आज महादेव सेवा समिति मदनगिरी दिल्ली द्वारा संचालित चंद्रकोट जिला रामवन (जम्बू कश्मीर)में अमरनाथ यात्रियों के भंडारे में सेवारत भंडारा प्रमुख जगदीश प्रसाद शर्मा,( कामां बालों ) का बाबा बर्फानी के श्रध्दालूओं की सेवा करते हुए आकस्मिक निधन हो गया ! खेमराज खण्डेलवाल ने कहा कि उनकी ओर उनकी पूरी टीम की तरफ से बाबा बर्फानी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। व अपने श्री चरणों में उचित स्थान प्रदान करें। तथा शोकाकुल परिवार को इस संकट की घड़ी में दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान !