
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। ग्राम जाजमखेड़ी के बाबा रामदेवजी के प्राचीन मंदिर में प्रतिवर्षानुसार भादवा सुदी दशमी पर गांव में झांकी निकाली गई। इस झांकी में बाबा रामदेव बने गोतम चोयल, हरजी बने विकास सोलंकी तथा डाली बाई के भेष में राधा काग आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। कार्यक्रम में गरबों पर महिलाओने शानदार नृत्य किया। रात्री जागरण की ज्योत की पूजा हर घर में की जाति है। क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा श्रीआई माताजी मंदिर में एकत्रित होकर व रंग बिरंगी ध्वजा चढा कर सकल पंच नवयुवक मण्डल द्वारा आरती की गई ! बाबा रामदेव मंदिर पर वीर तेजाजी महाराज की दशमी के उपलक्क्ष पर भण्डारा आयोजित किया गया।
आसपास क्षेत्र की ग्रामीणों द्वारा श्रीफल माला चढ़ाने की बड़ी संख्या मैं भीड़ लगी रही ! साथ ही वीर तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लिया गया! रात्रि कालीन अंतिम दिन जम्मा जागरण का कार्यक्रम मोहन लाल सोलंकी व सोहन लाल काग द्वारा रखा गया । भजन संध्या गायक मयूर भायल कोणदा साथी मोहन मुकाती अमलाल द्वारा शानदार प्रस्तुतिया दी गई। इस अवसर पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के नवागत प्रांतीय अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत कुक्षी का शाल श्रीफल से सम्मान कर उन्हें साफा बांधा गया। सीर्वी महासभा के उपाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, भानालाल सोलंकी,बाबुलाल बर्फा,कैलाश सोलंकी, नाथुलाल सोलंकी, रवि मुकाती, जगदीश सोलंकी, अंकुश चोयल,सोहन सेप्टा,नयन चोयल, रामु परिहार उपस्थित रहे। आभार खेमाजी परिहार ने माना।