A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

लाइन में लगने का खेल खत्म , ऐप से बुक कर सकेंगे रेलवे का जनरल टिकट

लाइन में लगने का खेल खत्म , ऐप से बुक कर सकेंगे रेलवे का जनरल टिकट

 

रेल के जनरल डिब्बो में यात्रा करने वालों को अब टिकट खिड़की पर नहीं लगना पड़ेगा । रेलवे ने अपने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में बड़ा बदलाव किया है । यात्री अब मोबाइल ऐप से कहीं का भी टिकट प्राप्त कर सकेंगे । उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बुधवार को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि रेलवे ने यात्रियों को आसान टिकट सुविधा प्रदान करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप में अहम बदलाव किया है । इसके तहत इस ऐप के माध्यम टिकट बुक करने की दूरी की सीमा को समाप्त कर दिया गया है । इसके चलते अब जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक किए जा सकते हैं । यूटीएस ( अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली ) मोबाइल ऐप के जरिये कोई यात्री अनारक्षित टिकट बुक करा सकता है । शशि किरण ने कहा , इससे पहले यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी । अर्थात कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर टिकट बुक नहीं करवा सकता था ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!