
73 मतदाताओं ने घर बैठे डाले वोट
चुनाव आयोग ने दिव्यांग और 85 प्लस आयु वर्ग से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर बैठे डालने की सहुलियत दी । 181 लोगों ने घर बैठे मतदान किए जाने के लिए आवेदन किया । दो दिन में टीमों ने घर घर जाकर वोट डलवाने का कार्य किया । 173 लोगों ने अपने घर से बैठकर बेहतर सरकार चुनने के लिए अपनी पंसद के प्रत्याशी को वोट किया । लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद हाथरस की विधानसभा क्षेत्र हाथरस , सादाबाद एवं सिकंदराराऊ के दिव्यांग एवम 85 वर्ष प्लस उम्र के कुल 181 मतदाताओं द्वारा घर से मतदान हेतु आवेदन किया गया । जिलाधिकारी ( जिला निर्वाचन अधिकारी ) अर्चना द्वारा उक्त मतदाताओं के मत घर – घर जाकर डलवाने हेतु कुल 20 पोलिंग पार्टी निर्धारित कर दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल , 2024 को घर – घर जाकर पोस्टल बैलट के माध्यम से मत डलवाए गए । कुल 181 मतदाताओं में से 29 अप्रैल को 165 मतदाताओं ने तथा 30 अप्रैल को 08 मतदाताओं मत डाले । 03 मतदाताओं की मृत्यु तथा 05 मतदाताओं का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होना बताया गया ।