A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ रखे नजर

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों पर आरपीएफ रखे नजर

 

आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एम सुरेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक बेहद सतर्क रहने की जरूरत है । स्टेशन पर रुकने वाली हर ट्रेन में पैनी नजर रखें और संदिग्ध यात्रियों की अनिवार्य रूप से निगरानी की जाए । मुख्य सुरक्षा एम सुरेश आयुक्त मंगलवार को रेलवे कालोनी के मनोरंजन सदन में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा गर्मी में जवान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें । ड्यूटी के दौरान स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और सामान की चेकिंग करें । लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कैश , मादक पदार्थ एवं संवेदनशील वस्तु पर विशेष निगरानी रखें । इससे पहले मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ की क्राइम , एसआइबी विंग , डाग स्क्वयड आदि की चेकिंग की । उनके साथ सहायक सुरक्षा आयुक्त गुलजार सिंह , इंस्पेक्टर राजीव वर्मा , निरीक्षक क्राइम विकास पंचोली , अनिल सिंह , एसआइ अमित चौधरी , धीरज चौधरी , विनोद नागर मौजूद रहे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!