A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमहाराष्ट्र

नागपुर

निर्माणाधीन उडान पुल के कारण मार्ग को अवरुद्ध किया गया

कामठी -ऑटोमैटिव चौक से एलआईसी चौक तक उड़ान पुल का कार्य निर्माणाधीन है। विगत दो वर्ष से एलआईसी चौक से कामठी रोड उत्तर नागपुर का रास्ता अवरूद्ध है। यह एक नेशनल हाईवे भी है। इस मार्ग पर संविधान चौक से उत्तर नागपुर कामठी रोड जाने का एकमात्र सीधा मार्ग है। विगत दो वर्ष से कस्तूरचंद पार्क के पास एनएचएआई ने मार्ग अवरूद्ध कर यातायात डायवर्ट किया हुआ है। अन्य मार्गो पर यातायात का दबाव अधिक रहता है। इससे जनता को परेशानी रहती है। लोगो को सदर रेसीडेसीं या फिर पांचपावली उड़ानपुल होते हुए उत्तर नागपुर कामठीरोड की ओर जाना पड़ता है। इससे वाहन चालको का समय व ईधन भी अधिक लगता है। उत्तर नागपुर कामठीरोड से धंतोली रामदासपेठ की ओर जाने के लिए घूमकर जाना पड़ रहा है। मरीजो को भी इस मार्ग के अवरूद्ध होने से तकलीफ होती है। स्कूल काॅलेज के बच्चो को भी इस मार्ग के बंद रहने से अन्य मार्ग से आनेजाने मे समय अधिक लग रहा है। एलआईसी चौक पर निर्माणाधीन उड़ानपुल की लैंडिंग गड़बड़ाने से विगत दो वर्ष से एलआईसी से कामठीरोड उत्तर नागपुर को जोड़ने वाले मार्ग को बंद रखा गया है। जिस कारण से इस मार्ग पर यातायात मे भारी असुविधा महसुस किया जाने लगा है। इस विषय को लेकर गुरूवार को नार्थ नागपुर सीनियर सीटिजन फौरम ने एलआईसी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। फौरम द्वारा शीघ्र ही इस समस्या का निराकरण कर मार्ग को बहाल करवाने की मांग की गई।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!