A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़
Trending

जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ ने लिखित में दिया कि रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं तो नियुक्ति कैसी?

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ ने लिखित में दिया कि रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं तो नियुक्ति कैसी?

 

अलीगढ़ (शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट)

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा द्वारा यह लिखित में दिया गया है कि जिला संगठन आयुक्त स्काउट भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़ श्री जफरुद्दीन सर लगसमा इंटर कॉलेज ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री कुलदीप सक्सेना सहायक अध्यापक हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज अलीगढ़, जिला संगठन आयुक्त गाइड‌ डॉ शुभिका प्रधानाचार्य/ प्रवक्ता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कलाई, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती ज्योति भार्गव

Related Articles

स ०अध्यापिका महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ़ का रिकॉर्ड कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। यानी कि प्रादेशिक मुख्यालय के नियुक्ति पत्र एवं अधिकार पत्र नहीं है।

मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की गाइड कैप्टन डॉक्टर कंचन जैन ने कहा कि जब रिकॉर्ड ही उपलब्ध नहीं है तो फिर उपरोक्त पदों पर यह सरकारी प्रधानाचार्य और प्रवक्ता सरकारी अध्यापक अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। जांच होनी अति आवश्यक है।

डॉ एच सी विपिन कुमार जैन संरक्षक मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र ने कहा कि

संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा लिखित में दिया गया जिला संगठन आयुक्त पद पर नियुक्ति 7-9 -2021 में हुई। जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड जिला अलीगढ़/प्रधानाचार्य तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा श्री डालेश कांकरान ने अपने हस्ताक्षर से 11- 9 -2021 में उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। जबकि नियुक्ति पत्रों पर हस्ताक्षर प्रादेशिक मुख्य आयुक्त के होने थे।प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ में उन्हें सिरे से खारिज कर दिया। 2 दिसंबर 2021 में प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ में लिखित में दिया कि उपरोक्त पद रिक्त है।

इस तरह से जिला सचिव भारत स्काउट और गाइड दो तरफा लिखित में पत्र देते हैं।

उपरोक्त पदों पर फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जांच तो लिखी गई मगर जांच हुई नहीं।

माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पोर्टल , महामहिम राज्यपाल महोदया, माननीय जिलाधिकारी अलीगढ़ सहित प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड उच्च अधिकारियों को झूठे तथ्य एवं गलत सूचनाऐं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को भी जांच संबंधी कोई पत्र चाहिए तो संपर्क करें। मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की फेसबुक पर सभी पत्र हैं।

शिवानी जैन एडवोकेट

डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!