
25 हजार का ईनामी गिरफ्तार : मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस पर फायरिंग व जानलेवा हमला करने का आरोप।
पाली जिले के सोजत सिटी पुलिस थाना की ओर से तीन वर्ष से फरार 25 हजार रुपए का ईमानी अपराधी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस पर फायरिंग व जानलेवा हमला करने के तीन प्रकरणों में वांछित था।पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस थाना सोजत सिटी ने गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट सहित 3 प्रकरणों में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी जोधपुर जिले के पुलिस थाना कापरड़ा के रावर निवासी मांगीलाल (51) पुत्र मंगलाराम को गिरफ्तार किया है।आरोपी ने 20 जून 2021 को अटबडा से बिलाडा जाने वाली रोड पर नाकाबंदी कर रही पुलिस पर फाइरिंग कर आरोपी डोडा-पोस्त से भरी कार लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी कार छोड़कर अन्य वाहन में भाग गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी मांगीलाल फरार था, जिसे पुलिस ने अब पकड़ा है। इसके अलावा अफिम और डोडा-पोस्त के दो अन्य मामलों में जिले के शिवपुरा थाने का भी वांछित आरोपी है।