A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेराजस्थान

पुलिस संरक्षण में निकली मेघवाल समाज की बिन्दोली

 

 

 

Related Articles

पुलिस संरक्षण में निकली मेघवाल समाज की बिन्दोली

रिपोर्टर-मोहन लाल

चित्तौड़गढ़। जिले के डूंगला उपखण्ड के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के नोगावा ग्राम में बुधवार 22मई को राकेश मेघवाल के बच्चे के मुण्डन संस्कार की बिन्दोली को तथाकथित सामान्य जाति के प्रभावशाली लोगों ने नहीं निकलने दी। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शंकर बिलड़ी , ज्योतिबा फुले संस्थान के किशन लाल खटीक, शंकर लाल पिराना , शान्ति लाल मेघवाल, राजमल मेघवाल, भरत मेघवाल, शम्भु लाल मेघवाल, दशरथ मेघवाल ने पुलिस थाना मंगलवाड़ से सम्पर्क कर पुलिस को घटना से अवगत करवाया । गुरुवार प्रातः 10 बजे उप अधीक्षक कृष्णा सामरिया एवं मंगलवाड़ वृत निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए बिन्दोली निकलवाई । डॉ अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्मल देसाई ने घटना की जानकारी से उपखण्ड अधिकारी डूंगला को अवगत करवाया एवं पुलिस प्रशासन को अलर्ट करने का आग्रह किया जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे । मेघवाल समाज ने उपाधीक्षक कृष्णा सामरिया का आभार प्रकट किया ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी इसी तरह 1996 में मेघवाल जाति के लोगों को हिंदुओ ने पुलिस संरक्षण में बिन्दोली निकाली थीं ।
28 वर्ष के बाद भी दलितों को पुनः पुलिस संरक्षण में गुरुवार सुबह 23 मई को पुलिस जाब्ते के साथ बिन्दोली निकालनी पड़ी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!