
*कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र लहार में पदस्थ श्री सत्यपाल सिंह कुशवाह सब इंजीनियर*
*का विदाई समारोह दिनांक 23 माई 2024 को हुआ*
लहार के अग्रसेन गार्डन में सत्यपाल सिंह कुशवाह जी का हुआ जोरदार विदाई समारोह कार्यक्रम जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ जन उपस्थित हुए लहार शिक्षा विभाग के बीओ आर के बंगरै,कोंच उत्तर प्रदेश से डॉ आर के सिंह गोर चिकित्सालय अधिकारी,रोन
डॉ शिवा राजावत,रोन बीओ अरुण कुमार मिश्रा,सचिन शर्मा जिला ब्यूरो चीफ,लहार सीएमराईंज स्कूल के प्राचार्य दीपेन्द्र सिंह कुशवाह,बैसपुरां के प्राचार्य जे पी बघेल समस्त ब्लॉक लहार एवं रोन के प्राचार्य एवं शिक्षक थे शिक्षकों ने बड़े ही भावुक हो करके श्री सत्यपाल जी का स्वागत किया किसी ने साल श्रीफल स्मारक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तो पुष्प हार पहनकर गिफ्ट पुरस्कार की चर्चा में आया की सत्यपाल जी ने पूरा जीवन शिक्षा देने में लगा दिया और उन्होंने शादी भी नहीं कराई थी बच्चों को और विद्यालय को आगे बढ़ाने की कोशिश ही करते रहे और शिक्षकों से ऐसा व्यवहार किया की विदाई समारोह के समय प्राचार्य और शिक्षक अपने हृदय से झलक परे सत्यपाल सिंह कुशवाह ने अपने पैसों से विदाई समारोह के दौरान विद्यालय में एक वाटर कूलर फ्रिज भेंट किया बच्चों के ठंडे पानी के लिए