
आपको बता दी कि कटनी गणेश चौक स्थित मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ता को मनमानी बिल भेज कर परेशान किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला रोशन नगर कटनी से प्रकाश में आया है जहां पर निधि भारद्धाज ,पति श्री रवि भारद्वाज द्वारा भवन निर्माण हेतु बिजली विभाग से विद्युत कनेक्शन लिया गया था जो कि 29,2 ,2024 को राशि जमा कर रसीद प्राप्त कर लिया गया था निर्धारित की एक दिन बाद 2,3, 24 को लाइनमैन द्वारा मीटर लगा लाइन चालू कर दी गई जिसकी आई आर 372 मीटर में एवं लाइनमैन द्वारा दिए गए डिस्पोजल में अंकित थी पारिवारिक समस्या के चलते लाइट का उपयोग नहीं किए जाने के ठीक बाद 6 दिन बाद 8,3,24 को 87 यूनिट का बिल 710 रुपया भेजा गया जिसे लेकर सुधरवाने हेतु मैं अपने पति के साथ गणेश चौक बिजली आफिस जे ई मैडम कीर्ती धुर्वे जी को अपनी समस्या बता रही थी कि वहीं केविन में बैठे ऑपरेटर श्री वीरेंद्र दुबे जी द्वारा मेरे हाथ से बिल लेकर देखा और दिल सुधारने की बात तो दूर बोले जो दिल आया है वह जमा करो लाइट जलाने की तो मजा आता है अ और जमा करने में अभद्रता पूर्ण शब्दों बोलकर केवल से बाहर जाने को बोल मैं मेरे द्वारा लाख कोशिश करने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और ना ही मैडम द्वारा ऑपरेटर की इस अभद्रता पर कोई टिप्पणी की गई मौन देखती रही समझ में नहीं आता अधिकारी कौन है और कैसे हैं। अधिकारी के ध्यान देने योग्य है
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
।