
सिद्धार्थनगर ।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में छह छात्रों ने पीएचडी करने के लिए 2019 में पंजीकरण करवाया था। इसमें पांच छात्रों ने अपना पीएचडी थिसिस जमा कर दिया है। एक छात्र को दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालय में शिक्षक के रूप में नियुक्ति मिल गई है।
विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग के प्रो. दीपक बाबू मिश्रा ने बताया कि 2019 में वाणिज्य विभाग में छह छात्रों को आवेदन के आधार पर शोध के लिए विश्वविद्यालय में प्रवेश मिली थी। जिसमें से अभी तक पांच छात्रों ने थिसिस विवि में जमा कर दिए हैं। उन्होंने बताया की अभी भी बहुत से छात्र पीएचडी की उपाधि के लिए कैंपस में शोध कर रहे हैं। और अवॉर्ड होने से पहले ही छात्र को नौकरी मिलना बड़ी उपलब्धि है। अवॉर्ड कराकर छात्रो को शोध की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। विवि के छात्र को नौकरी मिलने से कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव, कुलसचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. शरदेंदु त्रिपाठी ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।