
- *क्रासिंग बंद होने से ग्रामीणों में रोष,मार्ग जाम करके जमकर किया हंगामा, पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम*
*वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर*
जनपद में अकबरपुर से टांडा जाने वाली रेलवे लाइन पर बुढाईपुर के पास बनी मानव रहित रेलवे क्रासिंग स्थायी रूप से बन्द कर दिए जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है। नाराज ग्रामीणों ने अकबरपुर टांडा मार्ग पर दहीर पुर मारुति एजेंसी के पास जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे अकबरपुर प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को समझाकर जाम को खुलवाया और आवागमन शुरू कराया।अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर टांडा रेलवे ट्रक पर दहीरपुर मारुति एजेंसी के पास से बुढाईपुर को जाने वाली मार्ग पर मानव रहित रेलवे क्रासिंग बनी है, जिसे रेलवे की टीम ने आज स्थायी रूप से बन्द कर दिया। क्रासिंग बन्द किए जाने से नाराज दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने अकबरपुर टांडा मार्ग को मारुति एजेंसी दहीर पुर के पास जाम कर दिया। जाम से आवागमन बाधित हो गया।प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर ने लोगों को समझा-बुझाकर खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने से दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या होगी। ग्रामीणों ने कहा कि यहां क्रासिंग पर फाटक बनवाने की मांग को लेकर कई बार पत्रचार किया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि क्रासिंग बन्द हो जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कत होगी।