
सुपौल लोकसभा क्षेत्र के त्रिवेणीगंज विधानसभा के गुड़िया पंचायत बेलापटी के तमाम ग्रामवासी इस बार लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है पुल नहीं तो वोट नहीं यह मांग आजादी के समय से ही इस नदी पर पुल निर्माण के लिए किया जा रहा है पूर्व रेल मंत्री जगन्नाथ मिश्र के समय से इस पुल का आवाज यहां के लोग उठाते रहे हैं जितने बार भी कोई लोकसभा हो या विधानसभा कैंडिडेट जीत के चले जाते हैं या करके की इस बार यह काम हो जाएगा लेकिन जनता को इसका परिणाम नहीं दिखाने को मिलता है कह कर चले जाने के बाद फिर 5 वर्ष तक कोई प्रतिनिधि घूम के नहीं आते हैं सिर्फ दिलासा देकर 5 साल में एक बार इस बार जीत जाएंगे तो इस पुल का मांग हम राज सरकार के मंत्री से करेंगे लेकिन आज तक मांग मुंह जवानी ही चला रहा इस बार जनता पूरे आक्रोश में है फूल नहीं तो वोट नहीं यह पुल प्रतापगढ़ होते हुए बेलापुर की गुड़िया होते त्रिवेणीगंज को जोड़ेगी और यहां के तमाम ग्राम वासी को इसका लाभ मिलना है जो त्रिवेणीगंज पूरे घूम के 16 17 किलोमीटर का दूरी तक किया जाता है वह महल 10 से 12 किलोमीटर के बीच सीमेंट के रह जाएगा