
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
*गृह राज्य मंत्री कल नगर विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास*
डीग, जिले के गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म कल 08 अगस्त 2025 शुक्रवार को नगर विधानसभा के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। गृह राज्य मंत्री निजी सहायक दिनेश शर्मा ने बताया कि वे 08 अगस्त 2025 को प्रातः 08 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 11 बजे नगर पहुंचेंगे। वे नगर से दोपहर 2:00 बजे प्रस्थान कर 2:30 बजे मवई पहुंचेंगे जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। श्री बेढ़म मवई से 3:15 बजे प्रस्थान कर 3:30 बजे शीशवाड़ा पहुंचेंगे एवं 04:45 बजे शीशवाड़ा से प्रस्थान कर 05:00 बजे जनूथर पहुंचेंगे जहां वे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म सांय 8 बजे प्राचीन मंदिर श्री भूतेश्वर महादेव, जनूथर में आयोजित चार दिवसीय हिण्डोला महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भी भाग लेंगे।