ग्राम खरखरा में सर्प काटने से 2 मासूम सगी बहनों की हुई मौत,
ग्राम खरखरा में सर्प काटने से 2 मासूम सगी बहनों की हुई मौत,

शिवम यादव की रिपोर्ट
निवास/मंडला: मंडला जिले के विकासखण्ड निवास अंतर्गत लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सुखरी संग्रामपुर के पोषक ग्राम खरखरा स्कूल टोला में अचानक एक साथ दोनों मासूम बहनों को साफ काटने से मृत्यु होने का मामला सामने आया है। उनके पिता कृपाल सिंह कुडापे माता जानकी कुडा़पे के दोनों बच्चियों का नाम एक परी उम्र 8 वर्ष, दूसरी नव्या उम्र 12 वर्ष थी, रात में खाना खाने के बाद 10 बजे सो गए थे वहीं तरीपन 1. 00 बजे छोटी बच्ची परी को अचानक उल्टी हुई, तब अचानक कृपाल सिंह ने देखा तो बिस्तर के पैरो के नीचे साफ था। तुरंत उन्होंने 108 डायल किया तो 108 वाले ने फोन के माध्यम से बोला कि 2 घंटे पहुंचने में लगेगा, फिर उन्होंने तुरंत प्राईवेट वाहन बुक कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास लाया गया वहीं एक बच्ची परी की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही मृत्यु हो गई। और दूसरी बच्ची नव्या को जबलपुर रेफ़र कर दिया गया, जाते समय उस बच्ची का भी रास्ते में ही मौत हो गई। फिर उस बच्ची को जबलपुर में ही पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों के सुपरित कर दिया गया और एक बच्ची परी को निवास में ही पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सुपरित कर दिया गया। वहीं ग्राम खरखरा में दोनों मृतकों को एक साथ दाह संस्कार किया गया। निवास पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुटी।