A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

अम्बेडकरनगर: 70 टेबल पर एक साथ शुरू होगी मतों की गणना

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
अकबरपुर नगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में चार जून को 70 टेबल पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना होगी। विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर चार कर्मचारियों की तैनाती की गई।
सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जाएगी। साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल व सिविल पुलिसकर्मी भी सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे।
छठे चरण में होने वाले मतदान को सकुशल व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के बाद अब जिला प्रशासन का ध्यान पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना कराने पर लग गया है। मतों की गणना अकबरपुर नगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। चार जून को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गणना प्रारंभ होगी।
निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 70 टेबलों पर मतगणना होगी। विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर, कटेहरी, जलालपुर, टांडा व आलापुर के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर चार-चार कर्मचारियों की तैनाती की गई है। प्रत्येक टेबल पर लगे चार कर्मचारियों में तीन कर्मचारी मतों की गणना करेंगे जबकि एक कर्मचारी ईवीएम को लाने ले जाने का कार्य करेंगे।
मतगणना के दौरान सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहेंगे। न सिर्फ सीसीटीवी कैमरे की निगाह में मतगणना होगी बल्कि चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बल की भी तैनाती रहेगी। इसके साथ ही परिसर के बाहर की सुरक्षा सिविल पुलिसकर्मी करेंगे। उधर मनरेगा उपायुक्त राजेंद्र मिश्र ने बताया कि मतगणना में लगे लगभग 300 कर्मचारियों को शीघ्र ही मतगणना संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!