
दिवंगत शिक्षक के परिवार को मिली 57 लाख की मदद
अलीगढ़ । टीचर्स सेल्फ केयर टीम ( टीएससीटी ) उत्तर प्रदेश ने एक दिवंगत शिक्षक के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में 57 लाख रुपये की बड़ी मदद दी है । जिला मीडिया प्रभारी नवनीत भारद्वाज ने बताया कि टीम बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षकों व अनुचरों की असामयिक मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को मददगार बन रही है । आर्थिक मदद सीधे आश्रितों के बैंक खाते में पहुंचाई जा रही है । उन्होंने बताया कि मई माह में सहयोग अलर्ट 52 में दिवंगत शिक्षक चंद्रवीर के आश्रितों की मदद की गई । वह जमुना खंड इंटर कॉलेज विकास खंड टप्पल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे ।