A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

भीषण गर्मी में बढ़ी विद्युत की खपत

भीषण गर्मी में बढ़ी विद्युत की खपत

गाडरवारा l पिछले वर्ष की तुलना में अत्यधिक गर्मी होने के कारण उपभोक्ता द्वारा विद्युत का अत्यधिक प्रयोग किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप गाडरवारा विद्युत संभाग में विद्युत की खपत में अत्यधिक वृद्धि हुई है पिछले वर्ष की तुलना में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड गाडरवारा संभाग मे मई माह 2024 में 260 लाख यूनिट विद्युत सप्लाई अधिक प्रदान की गई है
इस वर्ष किसानों द्वारा जहां मूंग और गन्ने की फसल की बोनी अधिक की है गाडरवारा शहर के सभी घरों में उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत की अत्यधिक खपत हो रही है यह सब विद्युत विभाग द्वारा निरंतर सप्लाई के कारण संभव हो पा रहा है गर्मी बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो रही है तथा विद्युत लाइनों की टूटने की समस्या हो रही है विद्युत विभाग के सभी मैदानी स्टाफ उपभोक्ताओं की सेवाओं में निरंजन दिन रात लगे हुए हैं जिससे उपभोक्ताओं को असुविधा नहीं हो रही है और किसानो की मूंग और गन्ने की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त विद्युत प्रदाय कराई जा रही है
विगत दिनों में गाडरवारा शहर के अंतर्गत टीवीएस शोरूम के पास ट्रांसफॉर्मर फेल होने की समस्या हुई थी जिसको विद्युत विभाग द्वारा तुरंत निराकरण कर ट्रांसफॉर्मर बदलने की कार्रवाई की गई इसी तरह दिनांक 24.05.2024 की रात्रि में लगभग 12:00 बजे 132 केवी सबस्टेशन में सिटी खराब हुई खराब सिटी तत्काल बदली गई सीट बदलने में 3 घंटे का समय लगा था परंतु स्टाफ ने अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए उक्त खराब सीटी 1 घंटे में बदलने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर दिया
उपभोक्ताओं को गर्मी में परेशानी न हो इस कारण विद्युत विभाग द्वारा दिनांक 25.05.2024 को प्रस्तावित मेंटेनेंस कार्य भी निरस्त कर दिया गया था आम दिनों की तुलना में गाडरवारा शहर में विद्युत संबंधी शिकायतों में वृद्धि हुई है जैसे हेतु 45 डिग्री तापमान में भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जा रहा है सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों का पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करें ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!