
बरसात में भरभराकर ढही मानकविहीन बनी चारदीवारी
अंबेडकरनगर। जलजीवन मिशन के तहत हो रहे निर्माण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। योजना के तहत माधोपुर गांव में मानकविहीन नींव पर खड़ी की गई बाउंड्रीवॉल पहली ही बारिश में भरभराकर ढह गई। बीते दिनों ही डीएम ने ऐसी ही एक अन्य चहारदीवारी को स्वयं गिराकर नए सिरे से निर्माण जबकि एक अन्य की विशेष मरम्मत का निर्देश दे रखा है।
जलजीवन मिशन के तहत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे निर्माण में कार्यदायी संस्था की बड़ी मनमानी सामने आई है। विकास खंड भियांव के माधोपुर में कार्यदायी संस्था विंध्या टेली लिंक द्वारा ओवरहेड टैंक व ट्यूबवेल के चारों तरफ बनाई गई बाउंड्रीवॉल बारिश के चलते भरभराकर ढह गई। यह घटना एक दिन पहले हुई। बताया जाता है कि मानकविहीन नींव पर चहारदीवारी को खड़ा किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम अविनाश सिंह ने जलनिगम को सभी जगहों पर जांच के निर्देश दिए। इस दौरान पाया गया कि तहसील क्षेत्र जलालपुर के सेहरी गांव में परियोजना के तहत निर्मित बाउंड्रीवॉल भी मानकविहीन है। इस पर इसे गिराकर फिर से निर्माण कराए जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था वीटीएल को दिया। इसी प्रकार गोपरी चांदपुर व कटघर मूसा में भी चहारदीवारी का निर्माण मानकविहीन मिला, इसमें दरारें पड़ी थीं। इनकी भी मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया गया।
571 परियोजनाओं पर चल रहा काम
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए जलजीवन मिशन के तहत 571 परियोजनाओं पर काम चल रहा है। इसमें कार्यदायी संस्था विंध्या टेली लिंक 509 परियोजना तो वेलस्पेन 62 परियोजनाओं पर काम कर रही है। निर्माण कार्यों में विंध्या टेली लिंक द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं। बीते दिनों जलालपुर व कटेहरी विकास खंड में बन रहे ओवरहेड टैंक के पिलरों में दरारें पड़ गई थीं। इस पर उन्हें तोड़कर नए सिरे से बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा रामनगर ब्लाॅक क्षेत्र में ट्यूबवेल भवन निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया गया। इस पर पूरे भवन को तोड़वाकर फिर से निर्माण कराया गया।
अन्य निर्माण की कराई जा रही जांच
विंध्या टेली लिंक द्वारा जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं उन सभी की जांच कराई जाएगी। जो भी गड़बड़ी मिलेगी उसे दुरुस्त कराया जाएगा। – सूरज वर्मा, अधिशासी अभियंता जलनिगम