
धर्मस्थल में चप्पल पहनकर घुसने पर चले लाठी – डंडे
अलीगढ़ । सिविल लाइंस क्षेत्र के कठपुला स्थित धर्म स्थल पर मंगलवार को चप्पल पहनकर घुसने को लेकर दो पक्षों में लाठी – डंडे चले । जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए । घायलों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया गया है कि धर्मस्थल में फैजान नाम का युवक मंगलवार को चप्पल पहनकर घुस गया । धर्मस्थल कमेटी पदाधिकारियों ने विरोध किया तो वहां मारपीट हो गई । फैजान समर्थक भी आ गए और लाठी – डंडे चल गए । पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है ।