
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने 17 मार्च 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि आज नामांकन फॉर्म वापस लेने का अंतिम तिथि था शाम 3:00 बजे तक किसी पार्टी द्वारा नाम वापसी नहीं लिया गया यह बताते चलें कि 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें चार प्रत्याशियों का फार्म कैंसिल हुआ बाकी 10 लोगों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया यह भी जानकारी देते हुए कहा कि वोटीं का समय मोहनिया भभुआ रोहतास जिले के करहगर में प्रातः 7:00 से शाम 6:00 तक मतदान होगा और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के 53 और चेनारी विधानसभा क्षेत्र के 26 मतदान केदो पर प्रात 7:00 बजे से शाम 4:00 तक मतदान होगा और अधौरा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के किसी बुथों को शिफ्ट नहीं किया गया है जिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है इसमें बीजेपी के शिवेश कुमार को कमल कांग्रेस के मनोज राम को हाथ का पंजा और बसपा के संतोष कुमार को हाथी और बहुजन मुक्ति पार्टी से अमित कुमार को चारपाई और जनवादी पार्टी के उजारन मुसहर को आरी और राष्ट्रीय समाज पक्ष के नंदलाल राम को सिटी और जनतंत्र आवाज पार्टी के पूनम देवी को एयर कंडीशनर और पीपल्स आफ पार्टी ऑफ इंडियन डेमोक्रेटिक से बनारसी दास को फलों से भरी टोकरी और भारतीय गांधी बादी पार्टी से संतोष कुमार खरवार को छड़ी और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर राम को चिमनी आवंटित किया गया है