
गोरखपुर। गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में मंगलवार को 55 साल के बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शाम के समय टहलने निकले लोगों से पार्क किनारे लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तारामंडल क्षेत्र के सिद्धार्थ इन्क्लेव मोहल्ले में मंगलवार की शाम कुछ लोग टहलने निकले थे। इस दौरान दिव्य ज्योति पार्क के सामने लोगों को एक व्यक्ति मुंह के बल गिरा मिला। लोगों ने पास जाकर देखा तो वृद्ध के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। इसके बाद मोहल्ले के रहने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो बुजुर्ग की जेब से आधार कार्ड मिला। जिसपर अखिलेश कन्नौजिया लिखा था। उससे बात करने पता चला कि शव उसके पिता राम सिंह कन्नौजिया का है। युवक ने बताया कि उसके पिता सुबह महेवा स्थित घर से रोजगार की तलाश में निकले थे। वे तारामंडल कैसे पहुंचे इसकी जानकारी उसे नहीं है। 55 साल के मृतक राम सिंह कन्नौजिया के हाथ पर प्रभावती के नाम का टैटू बना है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। SHO रामगढ़ताल इत्यानंद पाण्डेय ने बताया कि वृद्ध का शव मिला है। मौत का कारण पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।