
अंबेडकर नगर
दूसरे राज्य व जनपद में रह रहे लोगों का परिवार के साथ होली की खुशी मनाने का सपना पूरा करने के लिए परिवहन निगम ने बड़ा कदम उठाया है। 22 जनवरी से एक अप्रैल तक अकबरपुर बस स्टेशन से 26 और बसें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज के लिए संचालित होंगी।इसे लेकर एआरएम कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
होली पर्व को उल्लास के साथ मनाने के लिए लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन सबके बीच लोगों को समय पर बेहतर ढंग से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एआरएम कार्यालय ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। दूसरे जनपद व राज्य में रह रहे लोगों को परिवार के साथ पर्व की खुशियां मनाने के लिए नियमित 65 बसों के अलावा 26 अतिरिक्त बसों का संचालन 22 मार्च से एक अप्रैल तक अकबरपुर बस स्टेशन से किया जाएगा।
एआरएम कार्यालय के अनुसार 22 मार्च से बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें दिल्ली के लिए तीन, कानपुर के लिए छह, लखनऊ के लिए 10, प्रयागराज के लिए छह, बस्ती के लिए एक बस शामिल है। मालूम हो कि नियमित रूप से दिल्ली के लिए तीन, कानपुर के लिए आठ, लखनऊ के लिए 20, प्रयागराज के लिए चार, बस्ती के लिए तीन बसों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा आजमगढ़ के लिए पांच बसों का संचालन हो रहा है। पर्व को देखते हुए उनका चक्कर बढ़ाया जाएगा।
सुचारु रूप से होगा संचालन
होली पर्व को देखते हुए लोगों को गंतव्य तक बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए नियमित 65 बसों के अलावा 26 अतिरिक्त बसों का संचालन होगा। इनका संचालन 22 मार्च से एक अप्रैल तक होगा। – सीवी राम, एआरएम