A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अम्बेडकरनगर: एसओ के वाहन व बाइक में टक्कर, एक की मौत

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर

कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर के अहरिया गांव के पास बुधवार शाम एसओ जैतपुर के वाहन की सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बाद में शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार शाम लगभग चार बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित बैठक में भाग लेने के बाद एसओ जैतपुर अपने सरकारी वाहन से वापस जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे कोतवाली क्षेत्र के अहरिया के निकट पहुंचे तो इसी बीच सामने से आ रही बाइक से उनके वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें एक तरफ जहां एसओ का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए।

दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दीपक (20) निवासी मड़ना जनपद अयोध्या को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल संजय (25) निवासी अमरौला कोतवाली अकबरपुर को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर रेफर कर दिया गया। बाइक दीपक चला रहा था। उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था। बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

गम में बदल गईं होली की खुशियां

हादसे में मृत दीपक कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर के करमपुर गांव में अपने मामा रामसुंदर के घर बचपन से ही रहता था। वह दिल्ली में शटरिंग का काम करता था। परिवार के साथ होली मनाने के लिए बुधवार की सुबह ही वह दिल्ली से ट्रेन से अकबरपुर पहुंचा और फिर मामा के घर चला गया। बताया जाता है कि दवा लेने जाने की बात कहकर वह बाइक से अमरौला स्थित अपने मित्र संजय के घर पहुंचा। इसके बाद वह संजय के साथ अकबरपुर जा रहा था तभी यह हादसा हो

गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!