*आगरा में पोस्टमार्टम गृह पर शव का सौदा- छह सौ
पोस्टमार्टम गृह पर शव देने के बदले रुपए लेने की

*आगरा में पोस्टमार्टम गृह पर शव का सौदा- छह सौ रुपए लेने के बाद बच्चे का किया पोस्टमार्टम–* आगरा में पोस्टमार्टम गृह पर एक बार फिर से मानवता का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। लंबे समय से पोस्टमार्टम गृह पर शव देने के बदले रुपए लेने की शिकायत होती रही है। हर बार जांच के नाम पर खानापूर्ति करवा दी जाती है। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। 13 वर्ष की बेटे की मौत में गमजदा पिता से कर्मचारियों ने 600 सौ रुपए की मांग कर दी। बिना रुपए दिए पोस्टमार्टम करना तो दूर शव को हाथ लगाने से भी मना कर दिया। मजबूर बाप ने छह सौ रुपए देकर पोस्टमार्टम करवाया। अछनेरा के और दायक गांव के भरत सिंह का 13 वर्ष का बेटा अंकित रविवार शाम से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों को तालाब में शव मिला। ग्रामीणों ने नहाने के दौरान डूबने से मौत होने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता भरत सिंह ने बताया कि अंकित तीसरे नंबर का बेटा था 10 बजे वह पोस्टमार्टम गृह पर आ गए। दोपहर 2 बजे के बाद उसका नंबर आया। पिता ने कपड़ा और पॉलिथीन देकर कर्मचारियों को दी।
आप है कि उसे अंदर बुलाकर पोस्टमार्टम करने के लिए छह सौ मांगे गए। रुपए न देने पर शव को हाथ लगाने से इनकार कर दिया। भरत सिंह ने बताया कि मजबूर होकर रुपए देने पड़े। वह मजदूरी करके बच्चों का पालन करते हैं। उन्होंने रुपए मांगने की शिकायत पोस्टमार्टम कराने आए सिपाही और वहां के कर्मचारियों से की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। उल्टा धमकी दी कि ज्यादा हल्ला करोगे तो पोस्टमार्टम भी नहीं करेंगे साथ आए लोगों ने पिता को शांत रहने को कहा मजबूर पिता चुपचाप कोने में जाकर खड़ा हो गया। 11 फरवरी को लॉयर्स कॉलोनी के रहने वाले युवक ने मां और बेटे की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी। पोस्टमार्टम गृह पर 2 हाज़र की मांग की गई थी। परेशान घर वालों ने काफी बहस के बाद 15 सौ रुपए दिए थे। मृतक के पिता के दोस्त अधिवक्ता रमाशंकर ने मुख्यमंत्री समाज अधिकारियों से शिकायत की थी। रामशंकर ने बताया कि उन्हें 15 दिन के अंदर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पोस्टमार्टम गृह पर कर्मचारी निजी गुर्गे को साथ रखते हैं। सह देकर उनसे बसूली कराई जाती है। अपनों के जाने की गम में शव के लिए रिश्वत ली जाने से परिजन आकर्षित होते हैं। पर कुछ सुनवाई नहीं होती है।
आगरा में पोस्टमार्टम गृह पर शव का सौदेबाजी का वीडियो पहले भी वायरल हुए है। करीब एक वर्ष पहले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी पोस्टमार्टम के बाद बड़ा हाई बॉडी लेकर एंबुलेंस में रखवाता दिख रहा है कर्मचारी उसे 2 सौ की मांग करता है। भाई 100 देकर कहता है कि जवान मौत है इस पर कर्मचारी नाराज की दिखता है और जाने लगता है। फ़तेहपुर सीकरी से राजा क़ुरैशी